Digital Signature
डिजिटल सिग्नेचर के बारे में अगर आप जानते हैं तो तो बहुत बढ़िया है लेकिन नहीं जानते तो यह लेख आपके लिए है। जिसमे मैं आपको बताऊंगा की डिजिटल सिग्नेचर क्या होता है, इसे कहाँ यूज़ किया जाता है, और इसको कैसे बनाया जाता है। तो इस बात से तो अप भली भांति परिचित हैं कि आजकल इन्टरनेट कितना आगे बढ़ चूका है और बढ़ता ही जा रहा है पर्यावरण को बचाने के लिए और कागजो को कम करने के लिए अब आधे से से ज्यादा चीजे ऑनलाइन हो गयी हैं । यानि डिजिटल हो हो गई हैं जिसके लिए हमें कागजो की कोई आवश्यकता नहीं है । और भारत सरकार ने भी अब डिजिटल चीजो को बढ़ावा देने के लिए Digital India के तहत बहुत साड़ी चीजे डिजिटल कर दी और डाक्यूमेंट्स को इन्टरनेट पर स्टोर और सुरक्षित रखने के लिए एक वेबसाइट Digital Locker भी बनवाई है। जिस पर हम अपना अकाउंट बनाकर हर दस्तावेज को रुरक्षित रख सकते हैं और फिर हमें अपने पास किसी भी दस्तावेज ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं । हमें जहाँ भी वो वे दस्तावेज भेजने होंगे हम Digital locker से ही सेंड कर सकते हैं या फिर उनको लिंक भेज सकते हैं वह कंपनी आपके अकाउंट में आपके दस्तावेजो को देख